• November 20, 2025 6:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अपहरणकर्ताओं के चंगूल से भागा किशोर, 8 गिरफ्तार…

ByReporter Pranay Raj

Oct 17, 2023

सूरज – 7903735887 

हिलसा डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर इसलामपुर थाना पुलिस ने 8 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इसके पूर्व अपहृत किशोर बदमाशों के चंगूल से फरार हो गया था। अपहरणकर्ता 30 हजार फिरौती मांग रहा था।

गिरफ्तार बदमाशों में महारो गोरैया निवासी रवि रौशन कुमार, सौरव कुमार उर्फ छोटू, जहानपुर निवासी बब्लू कुमार, रणजीत कुमार, खगड़ी बिगहा निवासी जितू कुमार, आत्मा निवासी गुड्‌डू कुमार, पुनाईचक निवासी संतोष कुमार और घनश्याम बिगहा निवासी सौरव राज शामिल है। बदमाशों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई सात मोबाइल और तीन बाइक बरामद हुआ।
डीएसपी सुमीत कुमार ने बताया कि जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र के पटोली निवासी दिपेंद्र कुमार पटेल के 15 वर्षीय पुत्र पियूष कुमार को इसलामपुर से बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। किसी तरह किशोर बदमाशों के चंगूल से भाग गया। सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, दारोगा रवि कुमार गुप्ता, जलंधर मंडल, सच्चिदानंद दास, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।