न्यूज नालंदा – करंट से किशोरी मौत, सोशल डिस्टेंसिंग में रह हंगामा…
क्राइम रिपोर्टर – 7079013889
गिरियक पावापुरी ओपी क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में मंगलवार को करंट से किशोरी की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर हंगामा किया। आक्रोशित लोग विद्युत विभाग से मुआवजा की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे। किशोरी खेत में काम कर रही थी। उसी दौरान लुंजपुंज बिजली प्रवाहित तार के संपर्क आकर घटना हुई। मृतका स्व. डोमन मिस्त्री की 15 वर्षीया पुत्री प्रीति कुमारी है। हंगामा के बाद मौके पर आई पुलिस से ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुई। ओपी प्रभारी प्रभा कुमारी, गिरियक सीओ चंद्रशेखर प्रसाद ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की। विभाग द्वारा चार लाख रुपया मुआवजा का आश्वासन दिया गया। तब आक्रोशित शांत हुए। मृतका की मां उमा देवी ने बताया कि पति की मौत के बाद वह बटाई पर खेत लेकर परिवार का भरण-पोषण कर रही थी। बेटी मां के कामों में सहयोग करती थी। किशोरी सुबह में खेत से सब्जी तोड़ रही थी। उसी दौरान लुंजपुंज तार उसके सिर से टकरा गया। जिससे करंट से प्रीति की मौके पर मौत हो गई।