• November 20, 2025 6:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – करंट से किशोर की मौत, जानें घटना …..

ByReporter Pranay Raj

May 4, 2021

सूरज – 7903735887

नूरसराय थाना इलाके के महगुपुर गांव में करंट से झुलसकर एक किशोर की मौत हो गयी। मृतक गांव के ही हवल रविदास का 17 वर्षीय पुत्र सतीश रविदास है। बिजली प्रवाहित तार उसके उपर गिरने से वह करंट की चपेट में आ गया।

परिजन ने बताया कि सुबह-सुबह वह खंधा में बकरी चराने गया था। उसी दौरान बिजली का तार टूटकर उसके शरीर पर गिर गया। यह देखकर लोग उसे बचाने के लिए दौड़े। तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर बिजली काटी गयी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौपं दिया । मुखिया शोभा देवी ने परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार रुपये दिये। मृतक दो भाईयों में छोटा था।