• Tue. May 20th, 2025

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कपड़े से हुई किशोरी के शव की पहचान, पिता-भाई फरार…

ByReporter Pranay Raj

May 16, 2025

राज – 9334160742 

रहुई थाना पुलिस ने पंचाने नदी से साड़ी में लिपटी 17 वर्षीया किशोरी का शव गुरुवार को बरामद किया था। साड़ी और मृतका के कपड़ों से पुलिस ने शुक्रवार को उसकी शिनाख्त कर ली। मृतका खरथुआ गांव निवासी विनोद यादव की 17 साल की बेटी श्वेता कुमारी थी। शव की शिनाख्त होने पर पिता और भाई गांव से फरार हो गया। परिजन बीमारी से मौत बता रहे हैं।
शुरूआत में परिजन गंगा में शव के प्रवाह करने की बात कह रहे थे। संदेह होने पर पुलिस मां और दो भाभियों से पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों में ऑनर किलिंग की चर्चा है।
थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि साड़ी और मृतका के पहने कपड़े से शव की पहचान हुई। घर से कुछ ही दूरी पर शव फेंका था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

About The Author