न्यूज नालंदा – नालंदा बैडमिंटन प्रीमियर लीग में टीम भल्लाल बनी विजेता
राज – 9334160742
बिहारशरीफ के नालंदा हेल्थ क्लब में बैडमिंटन प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का खिताब टीम भल्लाल ने जीता। रविवार को फाइनल में टीम गब्बर को हराकर विजेता बनी। गब्बर टीम को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आईपीएल की तर्ज पर आठ दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में सात टीमों ने जोर आजमाइश की। आयोजक अरविंद कुमार ने बताया कि पहला सेमीफाइनल टीम पुष्पा व टीम भल्लाल के बीच खेला गया। टीम भल्लाल ने टीम पुष्पा को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनायी। दूसरा सेमीफाइनल टीम गब्बर व टीम अधीरा के बीच हुआ। टीम गब्बर ने टीम अधीरा को हराकर फाइनल का टिकट कटाया। फाइनल में भल्लाल ने गब्बर को मात दे दी। मौके पर शशि प्रभाकर, डॉ. राजीव रंजन, ऋषभ जैन, जोसेफ टीटी, डॉ. अरविंद कुमार सिंहा, सुशील कुमार, अजय कुमार जगलाल, बिट्टू कुमार, रघुवीर कुमार, डॉ. शंभू शरण, रवि कुमार, अनिल कुमार, मनोज कुमार, विनोद कुमार, डॉ. अश्विनी कुमार, साहिल कुमार, आयुष कुमार, गौरी शंकर, उमाकांत, यासिर इमाम, मासूम हसन आदि मौजूद थे।