• November 20, 2025 5:28 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालन्दा-सरकार के साथ कोरोना से भी लड़ेंगे शिक्षक, लोगों से की हाथ धोने की अपील

ByReporter Pranay Raj

Mar 18, 2020

आशीष की रिपोर्ट(7079013889)बिहारशरीफ। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी स्थित हिरण्य पर्वत पर मोहल्लेवालों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। शिक्षक प्रीतम कुमार दीपक ने लोगों से अपने घर और बाहर साफ सफाई रखने और बेवजह की यात्रा नही करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। अफवाहों पर ध्यान नही दे।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि समान काम के बदले समान वेतन सरकार मुहैया कराए। उन्होंने कहा कि राज्य महासचिव शत्रुध्न प्रसाद सिंह के आह्वान पर नियोजित शिक्षक सरकार और कोरोना दोनो से लड़ाई के लिए मैदान में है। इस मौके पर शिक्षक पूनम सिन्हा, सुमन कुमार, संगीता कुमारी, स्मृति कुमारी आदि मौजूद थे।