• November 19, 2025 11:06 pm

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्रगति आइकोनिक क्लासेज में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित …..

ByReporter Pranay Raj

Sep 5, 2025

राज – 9334160742 

शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आनंद कुंज, कांटापर स्थित श्रीकृष्णा पैलेस के पीछे प्रगति आइकोनिक क्लासेज में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कोचिंग संचालक एवं बीएड कॉलेज के सहायक प्राध्यापक प्रगति आनंद ने 20 शिक्षकों को सम्मानित कर उनके योगदान को नमन किया।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रगति आनंद ने कहा कि शिक्षक केवल पाठ्यपुस्तक तक सीमित नहीं रहते, बल्कि वे समाज और देश की दिशा तय करने वाले असली मार्गदर्शक होते हैं। उन्होंने कहा कि “आज मेरे कई विद्यार्थी उच्च पदों पर कार्यरत हैं। यह मेरे लिए गर्व की बात है। लेकिन मेरी यही अपेक्षा है कि हर शिक्षक अपने विद्यार्थियों को उसी लगन और ईमानदारी से पढ़ाए, ताकि वे भी जीवन में ऊँचे मुकाम हासिल कर सकें और शिक्षा की एक नई राह बनाकर समाज को दिशा दें।” शिक्षा केवल रोजगार पाने का साधन नहीं है, बल्कि यह समाज में जागरूकता, जिम्मेदारी और सकारात्मक बदलाव लाने का सबसे मजबूत माध्यम है। एक शिक्षक का कर्तव्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और आत्मविश्वास का संचार करना भी है।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उनका कहना था कि समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब शिक्षा को सिर्फ परीक्षा तक सीमित न रखकर जीवन से जोड़ा जाए।

इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में युवराज कुमार, शिवरानी कुमारी, अंशु सिन्हा, प्रिया कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सुब्बी कुमारी, सोनी, नीलम कुमारी, पूनम कुमारी, ममता कुमारी, कुमारी सुनीता सिन्हा, किरण कुमारी, दीपक कुमार, चुन्नी रानी, ब्यूटी कुमारी, आशा कुमारी, निकिता कुमारी, अमित कुमार और संजय कुमार शामिल थे।