राज – 9334160742
चंडी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में गैस रिसाव से लगी आग में जिंदा जलकर शिक्षिका की मौत हो गईं। बचाने के प्रयास में उनके पति भी झुलस गए। खाना पकाने के दौरान हादसा हुआ। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। मृतका सुनील कुमार की 46 वर्षीया पत्नी रूबी कुमारी गांव के प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।
परिजनों ने बताया कि शिक्षिका घर में गैस चूल्हा पर खाना पका रही थी। उसी दौरान गैस रिसाव से आग लग गई। आग की लपटों में शिक्षिका घिर गई। जिससे जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई। पति ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। इस दौरान पति भी झुलसकर जख्मी हो गए।
ग्रामीण के सहयोग से दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

