न्यूज नालंदा – झाड़ फूंक के बाद बच्चे की मौत होने पर तांत्रिक की हत्या, जानें घटना…
सूरज – 7903735887
मानपुर थाना अंतर्गत गोंगड़ीपर गांव में अंधविश्वासियों ने तलवार से काटकर तांत्रिक की हत्या कर दी। झाड़ फूंक के बाद बीमार बच्चे की मौत होने पर पंचायत ने तांत्रिक पर 1 लाख का जुर्माना लगाया था। जुर्माना नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया। मृतक स्व. पातो पंडित के पुत्र छोटे लाल पंडित झाड़ फूंक के अलावा राजमिस्त्री का काम करते थे।
हत्या की खबर पाकर पुलिस दलबल के साथ गांव पहुंच गई। मृतक के पुत्र धर्मेंद्र पंडित ने नंदू पासवान व उसके सहयोगियों को आरोपित कर केस दर्ज कराया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।
आरोपों में पुत्र ने बताया कि नंदू पासवान के घर का बच्चा काफी दिनों से बीमार था। पिता ने बच्चे का झाड़ फूंक किया था। दो दिन पहले बच्चे की मौत के बाद पंचायत ने पिता पर एक लाख जुर्माना की सजा सुनाई। जुर्माना नहीं देने पर सुनियोजित तरीके से तलवार से उनकी हत्या कर दी गई।
सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि दोनों पक्षों में पंचायती हुईथी। जिसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई। एक लाख रुपया देने से इंकार पर हत्या का आरोप है। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुत्र के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।