• November 20, 2025 5:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – आकाश इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित होगा टैलेंट हंट एग्जाम : प्रतिभाओं को मिलेगा 2.5 करोड़ का स्कॉलरशिप , जानें नियम

ByReporter Pranay Raj

Aug 1, 2025

राजा – 9334160742 

बिहारशरीफ स्थित नगर निगम के समीप संचालित आकाश इंस्टीट्यूट द्वारा इस वर्ष भी प्रतिभाशाली छात्रों को मंच देने के उद्देश्य से 16वें आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (एंथे 2025) की शुरुआत की जा रही है। संस्थान की ओर से यह परीक्षा 4 से 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी आकाश इंस्टीट्यूट की बिहारशरीफ शाखा के निदेशक विनय कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि यह परीक्षा मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आती है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को 2.5 करोड़ रुपये तक की स्कॉलरशिप के साथ उतनी ही राशि का नगद इनाम भी प्रदान किया जाएगा। इससे आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने में बड़ी सहायता मिलती है।

इस परीक्षा में कक्षा VII से XII तक के छात्र भाग ले सकते हैं। परीक्षा में छात्रों की योग्यता के आधार पर रैंकिंग दी जाएगी, जिसके अनुसार उन्हें स्कॉलरशिप और नगद इनाम दिया जाएगा।

नालंदा और नवादा जिले के सभी प्रमुख निजी विद्यालयों में इस परीक्षा का फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इच्छुक विद्यार्थी स्थानीय शाखा कार्यालय से संपर्क कर फॉर्म जमा कर सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं।

इंस्टीट्यूट के शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि एंथे जैसे स्कॉलरशिप एग्जाम का मुख्य उद्देश्य केवल पुरस्कार देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को आगे की दिशा तय करने में मार्गदर्शन देना है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा से मिलने वाली स्कॉलरशिप और संस्थान की विशेषज्ञ कोचिंग विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी कठिन परीक्षाओं में सफलता दिलाने में मदद करती है।

आकाश इंस्टीट्यूट की कोचिंग प्रणाली पूरी तरह से छात्रों के बौद्धिक विकास पर केंद्रित होती है। स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों को अत्याधुनिक अध्ययन सामग्री, अनुभवी फैकल्टी और नियमित टेस्ट सीरीज जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। इससे छात्र न केवल कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स में सफल होते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और अनुशासन की भावना भी विकसित होती है।

उन्होंने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय रहते रजिस्ट्रेशन कर परीक्षा में भाग लें।