न्यूज नालंदा – ट्रांसफार्मर की मरम्मत के दौरान ऑन कर दिया स्विच, जिंदा जल गया इलेक्ट्रीशियन
सूरज – 7903735887
रहुई बाजार की ठाकुरबाड़ी के पास बिजली विभाग की लापरवाही से गुरुवार को मानव बल की मौत हो गयी। वह शट डाउन लेकर ट्रांसफॉर्मर पर बिजली की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली आ गयी। करंट से वह पूरी तरह झुलस गया।
मृतक रहुई निवासी वीरेन्द्र पांडेय का 35 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार पांडेय था। हादसे के बाद नाराज लोगों ने बिहारशरीफ-रहुई मार्ग को जाम कर दिया। लोग वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे। घटना के करीब तीन घंटे बाद विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर करीब दो घंटे बाद जाम हटवाया।
सुबह छह बजे हुआ हादसा:
ग्रामीणों ने बताया कि रात को नट टोला की बिजली खराब हो गयी थी। सुबह करीब छह बजे उसने पावर हाउस में बिजली काटने के लिए फोन किया। बिजली कटने के बाद नट टोला के पास लगे ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा। कुछ ही देर में अचानक बिजली आ गयी। वह पूरी तरह से झुलस गया। यह देखकर वहां मौजूद लोगों ने पावर हाउस में फोन किया। कोई जवाब नहीं मिला तो ग्रामीण खुद पावर हाउस पहुंचे और बिजली कटवायी।
दो घंटे जाम रही सड़क:
हादसे के बाद नाराज ग्रामीण सड़क पर उतर गये। सैकड़ों की भीड़ सड़क पर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। ग्रामीण मुआवजा व मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग कर रहे थे। स्थानीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। दो घंटे बाद जाम हटाया गया। हैरत की बात है कि घटना के दो घंटे बाद जेई वहां पहुंचे।