• November 20, 2025 7:04 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अंधविश्वासियों ने बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा , कारण जान हो जायेगें हैरान ….

ByReporter Pranay Raj

May 9, 2021

राज – 7903735887 

एक ओर जहां हम 22 वीं सदी  में पंहुचकर चांद पर दुनिया बसाने की बात कर रहे हैं । वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाके में टोना टोटका और डायन का आरोप प्रत्यारोप लगाकर कई जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है । ताजा मामला सरमेरा थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव में डायन होने का आरोप लगाकर वृद्ध महिला को पीटने का मामला सामने आया है। परिजन जख्मी सदन महतो की पत्नी बासमती देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये। महिला को बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर किया गया है।

महिला के पुत्र ने बताया कि पड़ोसी उसकी मां पर डायन होने का आरोप लगाते हैं। इसी वजह से रविवार को पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से जमकर महिला को पीटा। जब तक वह बेहोश होकर गिर नहीं गयी, बदमाश उन्हें पीटते रहें। इसके बाद बदमाश धमकी देते हुए भाग निकले। महिला को इलाज के लिए सरमेरा अस्पताल लाया गया। वहां से बिहारशरीफ रेफर किया गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। लिखित शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।