न्यूज नालंदा – विदाई बेला में सनराइज के स्टूडेंट हुए भावुक, कहा- दिल में सदा रहेगा गुरुजनों का स्नेह
राजा – 7903735887
सोहसराय स्थित सनराइज कोचिंग सेंटर के दशवीं और बारहवीं के छात्र छात्राओं को कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गयी । विदाई के बेला में छात्रों के आंखे नम हो गयी । छात्र रुंधे गले से कहा कि यहां अच्छी शिक्षा के साथ साथ गुरुजनों का डांट और स्नेह भी मिला । जिसे हम जीवन भर भूला नहीं सकते हैं।
इस मौके कोचिंग के निदेशक श्रवण कुमार मेहता ने बताया कि आज दोनों क्लास के करीब 250 छात्रों पैड, कलम, चॉकलेट का किट देकर संस्थान से उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी जा रही है । छात्रों के जीवन में दशवीं और बारहवीं की परीक्षा वो पल होता है जिसे पार कर वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं । विदाई के समय भी छात्रों को अधिक से अधिक अंक लाने के टिप्स के साथ साथ परीक्षा के भय को दूर रखने की बात बताया गया । अक्सर बच्चों में परीक्षा का भय रहता है इस कारण वे नर्भस हो जाते हैं । संस्थान के सभी बच्चे इसी डर को दूर भगाकर किस तरह लक्ष्य को प्राप्त करें इसपर चर्चा किया गया । जिसे सभी छात्रों ने ध्यानपूर्वक सुना । बच्चों ने भी अच्छे अंक लाकर संस्थान का नाम रौशन करने का वादा किया । इस मौके पर सभी छात्र छात्राओं को जीवन में नशा नहीं करने का शपथ भी दिलाया गया । मौके पर कोचिंग के शिक्षक नीरज कुमार मिश्रा, पंडित रणविजय कुमार , गोपाल कुमार ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किए । पिछले साल भी सनराइज कोचिंग सेंटर के कई छात्रों ने दशवीं और बारहवीं में 95 प्रतिशत तक अंक लाए थे ।