November 15, 2024

न्यूज नालंदा – सनराइज कोचिंग के शिक्षकों की रंग लाई मेहनत, मैट्रिक में 220 परीक्षार्थी फर्स्ट…

0

राज – 7903735887 

सोहसराय स्थित सनराइज कोचिंग सेंटर के करीब 245 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। इसमें 14 छात्रों ने 80 प्रतिशित से 92 तो  220  ने फर्स्ट डिवीजन के मार्क्स लाएं। संचालक श्रवण कुमार मेहता ने मिठाई खिलाकर सफल विद्यार्थियों को बधाई दी।

संचालक ने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही थी। उसके बाद कोचिंग खुलने पर स्पेशल कोर्स के माध्यम से सिलेबस पूरा किया गया। संस्थान से मैट्रिक परीक्षा में कुल 245 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जिसमें से 14 छात्र-छात्राओं ने 80 से 92 % तो 220 बच्चों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए।

 

सेल्फ स्टडी और शिक्षकों का मार्गदर्शन आया काम

छात्र-छात्राओं ने बताया कि संस्थान के शिक्षकों के द्वारा बेहतर शिक्षंण व्यवस्था व सेल्फ स्टडी के कारण अच्छे अंक प्राप्त कर सके | सभी ने सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षक व अपने माता पिता को दिया |  80 से 92 % तक अंक प्राप्त करने वालों में दीपा कुमारी ,अंशु कुमारी ,अजय कुमार ,हर्ष कुमार, काजल कुमारी, सौरभ कुमार, अरफा प्रवीण, सिद्दीका,  रिया, मोहित ,तनुजा, काजल कुमारी व सौरभ कुमार शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed