• November 20, 2025 8:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अंबेर चौक के समीप सुमन रेडिमेड एंड अंडरगारमेंट्स की हुई शुरुआत……

ByReporter Pranay Raj

Feb 27, 2023

बिहारशरीफ के अंबेर चौक के समीप सुमन रेडिमेड एंड अंडरगारमेंट्स की शुरुआत की गई । प्रतिष्ठान का शुभारंभ विधिवत भगवान सत्य नारायण स्वामी के पूजा अर्चना के बाद किया गया । इस मौके पर प्रतिष्ठान के संचालक संजीव कुमार ने कहा कि होली पर्व और गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर खासकर बच्चों के सभी तरह के रेडिमेड कपड़े उपलब्ध है । कुर्ता, जिंस पैंट, टी शर्ट व अन्य सामान भी उपलब्ध है । मौके पर अश्विनी राज, सेजल सुमन, रेणू देवी, मुकुल कुमार मौजूद थे ।