• November 20, 2025 6:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ठेकेदार की लाश की जेब से मिला सल्फास, जाने हत्या या आत्महत्या…

ByReporter Pranay Raj

Nov 28, 2023

सूरज  – 7903735887 

हिलसा थाना पुलिस ने मंगलवार को ग्रामीणों की सूचना पर एकंगरसराय थाना क्षेत्र के रामभवन गुमटी के पास से एक अधेड़ का शव बरामद किया। मृतक वेना थाना क्षेत्र के गिरधरचक गांव निवासी कृष्ण चौहान के 40 वर्षीय पुत्र गणेश चौहान हैं। मृतक की जेब से सल्फास बरामद हुआ है। जिससे पुलिस जहर खाकर आत्महत्या का अंदेशा जता रही है।

परिजनों ने बताया कि गणेश सड़क निर्माण का ठेका लेते थे। पुलिस से परिवार को शव मिलने की खबर मिली। मृतक की पत्नी का पूर्व में सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। मृतक को तीन बच्चे हैं। मां की मौत के बाद से सभी ननिहाल में रह रहे हैं। परिजन मानने को तैयार नहीं है कि गणेश खुदकुशी कर सकते हैं।

हिलसा थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बातया कि एकंगरसराय थाना क्षेत्र से शव बरामद हुआ। मृतक की जेब से कीटनाशक सल्फास की पुड़िया मिली। जिससे घटना खुदकुशी प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो जाएगा। केस संबंधित थाना में होगा।