न्यूज नालंदा – दिन में कोचिंग में पढ़ाई, रात में ऐसा काम शातिराना काम
सूरज – 7903735887
राजगीर पुलिस ने हथियार दिखाकर लूटपाट करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है। चार बदमाशों को लूट के सामान के साथ पकड़ा गया है। चारों नाबालिग हैं। सभी इंटर के छात्र हैं। दिन में बिहारशरीफ मे कोचिंग में पढ़ाई करते थे और रात को लूटपाट करते थे।
डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर राजगीर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव के पास लेदही पुल के पास से इन्हें पकड़ा गया। सभी लूट का सामान बांटने व बेचने के लिए जमा हुए थे। उनके पास से लूटी गयी दो बाइक, एक पिस्तौल, चार मोबाइल, 41 सौ रुपये नकद, लैपटॉप व तीन कारतूस बरामद किये गये हैं। पूछताछ में इन्होंने सिलाव थाना क्षेत्र में दो, पावापुरी में एक व राजगीर में लूट की दो घटनाओं को खुलासा किया है। छापेमारी टीम में राजगीर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद, पावापुरी ओपी प्रभारी रविन्द्र कुमार, सिलाव थानाध्यक्ष राकेश कुमार आदि शामिल थे।