• November 20, 2025 5:29 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – गुड मार्क्स के छात्रों ने इंटर की परीक्षा में मारी बाजी , 93 प्रतिशत तक लाया मार्क्स ….

ByReporter Pranay Raj

Mar 28, 2025

राज – 9334160742 

बिहारशरीफ के पालिका बाजार स्थित गुड मार्क्स कोचिंग संस्थान के छात्रों इंटर की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया है। यहां के छात्रों ने 93 फीसद तक अंक प्राप्त किया है। जिन छात्रों ने बेहतर अंक प्राप्त किया है उसमें साहिल कुमार 93.2 प्रतिशत, सेजल कुमारी 91.4 अप्रीतम प्रिया 91.2 और रूही कुमारी 90% अंक हासिल किए हैं।

संस्थान के संचालक ई राहुल रेहान ने बताया कि उनके संस्थान से 25 छात्र शामिल हुए थे। इसमें से 4 छात्र 90 फीसद से अधिक तो 12 छात्र 85% से अधिक अंक प्राप्त की है । हमारे संस्थान में बच्चों को इस तरह से शिक्षा प्रदान किया जाता है कि जब वे परीक्षा हॉल में बैठते हैं तो उन्हें यह एहसास नहीं हो कि यह प्रश्न उन्हें नहीं आता है ।

सफल छात्रों ने कहा कि अगर लक्ष्य को निर्धारित कर तैयारी किया जाए तो सफलता जरूर उनका कदम चूमेगी । संस्थान में जिस तरह से शिक्षा दी जाती है उससे अच्छे मार्क्स लाने में बहुत मदद मिलती है । संस्थान के ईं अमरेश , अभिनव सुमन , प्रो सरयुग प्रसाद , मुन्ना पुरी , अजीत कुमार ने सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।