न्यूज नालंदा – क्विज प्रतियोगिता में छात्राएं हुई विजय, जानें कहां हुई प्रतियोगिता…
आशीष की रिपोर्ट – 7903735887
शहर के साठोपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने अपना दम दिखाया। स्कूल के 60 छात्र-छात्राओं को 3 ग्रुप में बांट कर प्रतियोगिता कराया गया। इस दौरान गणित, विज्ञान, सोशल साइंस, जेनरल नॉलेज व स्पोर्टस से संबंधित कुल 5 विषयों से पूछे गए प्रश्न में लता मंगेश्कर ग्रुप ने परचम लहराया।
प्रिंसिपल अरविन्द कुमार, शिक्षक अजय कुमार, त्रिपुरारी प्रसाद, पुष्पा, रजनी, सुजीत व अन्य ने बताया कि कला उत्सव को ध्यान में रखते हुए क्विज प्रतियोगिता कराया गया। इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने से बच्चों में कई प्रकार की जानकारी बढ़ती है। सबसे पहले तो वे जवाब देना सीख जाते हैं। वरना बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं कि जानने के बाद भी वे जवाब देने में घबरा जाते हैं। दूसरा बड़ा फायदा यह होता है कि दूसरे तेज बच्चों को देखकर अन्य को जानने, सीखने और याद रखने की प्रेरणा मिलती है।