• November 20, 2025 5:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नई सोच बिहारी जोश : छात्रों को बताया गया सफलता की पहली सीढ़ी कामयाबी की हर मंजिल का मंत्र …..

ByReporter Pranay Raj

Jan 12, 2025

राज – 9334160742 

बिहार शरीफ के टाउन हॉल में नई सोच बिहारी जोश कार्यक्रम के तहत सफलता की पहली सीढ़ी एग्जामिनेशन एंड कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा परीक्षा में अधिक स्कोर करने के तरीके बताए गए । विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं को तनाव मुक्त होकर परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया। छात्र-छात्राओं को अपनी कैरियर निर्धारित करने के लिए भी विस्तार से बताया गया । कार्यक्रम में शहर के जाने-माने शिक्षक, चिकित्सक , नौकरीपेशा व अन्य लोगों ने बच्चों को मोटिवेट किया । इसमें गणित के गौतम सर ,बायोलॉजी के आशुतोष सर ,रसायन शास्त्र के रामा सर, भौतिक शास्त्र के अवधेश सर अंग्रेजी के अरविंद सर और चिकित्सक डॉक्टर लक्ष्मण कुमार डॉक्टर अरविंद कुमार सिन्हा शामिल हुए । इसके अलावा पावापुरी मेडिकल कॉलेज मी अध्ययन कर रहे मेडिकल के छात्रा छात्राएं , गुंजल एकेडमी ,तुलसी एजुकेशन एंड गांधी एकेडमी ऑफ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रतिनिधियों ने भी छात्रों को मोटिवेट किया ।

इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक शशि भूषण ने विद्यार्थियों को विशेष रूप से मोटिवेट करते हुए सकारात्मक ऊर्जा के साथ मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में सम्मिलित होकर सफल होने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली हमारी बेटियों अच्छी करना चाहती है मगर किसी न किसी कारणवश उन्हें अकेले शहर जाने नहीं दिया जाता है । जिस कारण उनकी सफलता मैट्रिक या इंटर तक ही सीमित रह जाती है। अगर बेटी माता-पिता को भरोसा देकर आगे बढ़ाने की बात करती है तो परिवार वालों का उन्हें जरूर साथ मिलता है । मगर शहर की चकाचौंध रोशनी के बीच पढ़ाई छोड़कर वह दूसरे गलत कार्यों में लग जाती हैं । जिससे उनका भविष्य चौपट हो जाता है । जिन बेटियों ने कुछ कर दिखाने की हिम्मत रखी आज वह अपने परिवार और समाज का नाम और रौशन कर रही है । हमें भी उसी उन्हीं के रास्ते पर चलकर सफलता के मार्ग को प्राप्त करना होगा । ग्रामीण बच्चे इस तरह के मोटिवेट प्लेटफार्म को देखकर काफी खुश दिखे।