January 11, 2025

न्यूज नालंदा – डीबीएम विद्या मंदिर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दम, मंत्री श्रवण कुमार ने बढ़ाया हौसला ….

0
WhatsApp Image 2025-01-11 at 4.11.00 PM

राज – 9334160742 

दीपनगर के नवीनगर गांव स्थित डीबीएम विद्या मंदिर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर तक बेहतर शिक्षण व्यवस्था बच्चों को इस विद्यालय के कारण मिल रही है । विद्यालय के छात्र-छात्राएं समय-समय पर कई तरह के प्रतियोगिताओं में शामिल हो विद्यालय का नाम रौशन की है। विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था सबसे अलग होने के कारण आसपास के इलाके में इसका अपना एक अलग पहचान है ।

मौके पर पूर्व विधान परिषद राजेश कुमार उर्फ राजू यादव ने विद्यालय के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित करने से बच्चों के प्रतिभा का सर्वांगीण विकास होता है । प्रतियोगिता में खोखो खेल में जीतने वाले प्रतिभागी टीम आराध्या ग्रुप और आदित्य राज ग्रुप मेडल और कप प्रदान किया गया | इस मौके पर स्कूली छात्र -छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी और रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत प्राचार्या सुमन कुमारी और व्यवस्थापक सुबोध कुमार और निदेशक सुधीर कुमार द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed