न्यूज नालंदा – कैरियर पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने प्रस्तुत की मां की झांकी…
राज – 7903735887
कैरियर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मां दुर्गा की नौ रूप की झांकी प्रस्तुत की गई। जिसमें विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। मां लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिक, गणेश एवं राधा कृष्ण के भी स्वरूप को दिखाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ई. संदीप कुमार ने कहा की दशहरा 10 दिनों का त्यौहार है। यह हिंदुओं का महत्वपूर्ण त्यौहार है। पवित्रता के साथ मां की भग्ति की जाती है। सप्तमी से मां दुर्गा की प्रतिमा को देखने का अवसर प्राप्त होता है। बच्चे जब भी मेला देखने जाएं तो अपने अभिभावक के साथ ही रहें और बाजार में वैसे भोज पदार्थों को ना खाएं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो।
इस अवसर पर सीता शरण मेमोरियल स्कूल भतहर, नालंदा में भी मां दुर्गा के स्वरूप को बच्चों के द्वारा झांकी के रूप में दिखाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने बहुत हौसले के साथ डांडिया नृत्य का भी प्रदर्शन किया। जो लोगों का मन को मोह लिया।
झांकी प्रस्तुति में मुस्कान, सारिका, राजलक्ष्मी, अनन्या, आर्यण, आरोही, अदयांश, रुद्रा आदि बच्चों का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर पृथ्वी प्रसाद, राजेश कुमार, अमित कुमार, सुभाष पांडे, रणविजय कुमार, रामाधीन प्रसाद, कंचन कुमारी, रिंकु कुमारी, शिक्षक उपस्थित थे।