• November 20, 2025 8:04 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कैरियर पब्लिक स्कूल:- गणतंत्र दिवस के साथ वसंतोत्स्व के रंग में डूबे रहे छात्र …. 

ByReporter Pranay Raj

Jan 26, 2023

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ रॉची रोड स्थित कैरियर पब्लिक स्कूल एवं भतहर स्थित सीताशरण मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में  गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के निदेशक डा० संजय कुमार, कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ई० संदीप कुमार एवं उपप्राचार्या अनुप्रिया भारती के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस मौके पर निदेशक डा० संजय कुमार ने छात्रों को  संबोधन करते कहा कि भारत को गणतंत्र हुए 74 साल पूरे हो गए हैं यह भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम 1935 को हटाकर भारत का संविधान लागू किया हुआ था। कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एवं उपप्राचार्या ने कहा गया कि पहली बार 15 अगस्त 1947 को राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था। तिरंगे का पहला रंग केसरिया जो देश की ताकत और साहस का प्रतीक है। वहीं सफेद शांति और सच्चाई का और हरा रंग समृद्धि का प्रतीक माना जाता है । इस मौके पर छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए | इसके साथ ही परिसर में मां सरस्वती का पूजनोत्सव का भी आयोजन किया गया | विधालय प्रबंधन ने छात्रों के साथ  बुद्धि, ज्ञान और कला की देवी सरस्वती की पूजा-आराधना की गयी |