न्यूज नालंदा – परीक्षा सेंटर बदले जानें से छात्रों में उबाल, जमकर हुई नारेबाजी…
सूरज – 7903735887
बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस (बीलिस) के दर्जनों परीक्षार्थियों ने जिला के बाहर केंद्र जाने के विरोध में नालंदा व किसान कॉलेज के पास हंगामा किया। उन्होंने कॉलेज प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वे जिला में केंद्र बनाए जाने की मांग पर अड़े हैं। परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र नहीं बदले जाने पर बहिष्कार करने की बात कही है।
16 से 21 जनवरी तक बीलिस की परीक्षा पटना में होनी है। इसके पहले छात्रों ने नालंदा जिला में ही बने केंद्रों पर इसकी परीक्षा दी थी। किसान व नालंदा कॉलेज का परीक्षार्थी प्रतिक राज, सत्यम राज, सपना कुमारी, मधुरिमा कुमारी, धर्मेंद्र कुमार व अन्य ने कहा कि सुविधाएं और बढ़नी चाहिए। उल्टे कॉलेज प्रशासन इस तरह से छात्रों को और परेशान कर रहा है। अब तक इसका होम सेंटर ही रहता था।
केंद्र बाहर जाने पर छात्रों को काफी परेशानी होगी। इस कड़ाके की ठंड में दूसरी पाली में परीक्षा होनी है। इस ठंड में पटना जाने में काफी मुश्किल होगी। छात्राओं को आने जाने में कठिनाइयां होंगी। लगातार छह दिनों तक इसे झेलना होगा। वहीं नालंदा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. रामकृष्ण परमहंस ने कहा कि यह मामला विश्वविद्यालय प्रबंधन से जुड़ा है। इसमें कॉलेज स्तर से कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है।