न्यूज नालंदा – छात्रा नहीं दे सकी मैट्रिक परीक्षा, जानें कारण…
सूरज – 7903735887
भागन बिगहा ओपी अंतर्गत मोरा पिचासा गांव के समीप सोमवार को मैजिक की टक्कर से बाइक सवार दो मैट्रिक परीक्षार्थी छात्रा समेत तीन लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद एक छात्रा को हाई सेंटर रेफर कर दिया गया। इस कारण वह परीक्षा देने से वंचित रह गई।
परिवार ने बताया कि भाई राहुल के साथ बाइक पर सवार होकर रेणु और सुविधा कुमारी, पैठना गांव से किसान कॉलेज मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही थी। तभी निर्माणाधीन बख्तियारपुर रजौली फोरलेन के मोरा पिचासा के समीप पीछे से एक मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी होकर वहीं सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से 2 लोगों को राहुल और सुविधा को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, रेणु को जख्मी हालत में ही उपचार के बाद परीक्षा देने एम्बुलेंस से सेंटर ले जाया गया। जख्मी छात्रा संतोष पासवान की बेटियां हैं।
भागन बीघा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मैजिक गाड़ी को जप्त कर थाना लाया गया है। सभी घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेज पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।