न्यूज नालंदा – हिट एंड रन कानून संशोधन का पुरजोर विरोध, बड़े के साथ छोटे वाहनों की रफ्तार थमी…
डायमंड – 7903735887
हिट एंड रन कानून के विरोध में सोमवार को चालकों ने हड़ताल किया। जिले के अधिकतर मार्गों पर आवागमन ठप रहा। नये साल का पहला दिन होने के बाद भी जिले की सड़कों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा।
शहर के रांची रोड, देवीसराय मोड़ पर ट्रक लगा चालकों ने प्रदर्शन किया। बस चालक सनोज कुमार, मुकेश कुमार, रमेश कुमार व अन्य ने कहा कि नया कानून बिल्कुल ही बेबुनियाद है। इसमें चालकों का शोषण करने की कोशिश की गयी है। हजारों यात्री अपना-अपना सामान लेकर वाहन के लिए इधर-उधर भटकते रहें। बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर लोगों की काफी भीड़ रही। वहीं सैकड़ों लोग टेम्पो व अन्य वाहनों में किसी तरह से लटककर पहुंचे। हरनौत के सुबोध कुमार, इस्लामपुर के रमेश सिंह, दिनेश कुमार व अन्य ने कहा कि सुबह सात बजे से ही बस के लिए सड़क पर आ गए थे। हड़ताल को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। 10 बजे तक वाहनों का इंतजार किया। वाहन नहीं मिलने पर यात्रा का रद्द करनी पड़ी। रहुई में दर्जनों चालकों ने टायर चलाकर मुर्दाबाद के नारे लगाए।
दीपनगर में भी चालकों ने सड़क जाम की। यहां जाम कर रहे चालक सन्नी कुमार सिंह ने कहा कि ट्रक के पीछे से आकर अगर कोई वाहन या बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो और उसमें चालक की मौत हो जाए तो गलती किसकी है। महज 12 से 14 हजार महीना कमाने वाला चालक सात लाख रुपए कहां से लाएगा।