November 15, 2024

न्यूज नालंदा- कोरोना वायरस को ले सीएस से मिले हड़ताली शिक्षक….

0

एजुकेशन रिपोर्टर – 7079013889

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति नालंदा इकाई के अध्यक्ष मंडल सदस्य संजीत कुमार शर्मा , रौशन कुमार,मदन कुमार, कुमार अमिताभ के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने नालंदा के सिविल सर्जन से मिलकर ज्ञापन सौंपा । सीएस ने शिक्षकों को कोरोना वायरस से बचाव व सतर्कता एवं परहेज आदि संबंधी मुख्य जानकारियां दी | सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को लगातार छिक आना,खांसी होना,सिर दर्द होना, बुखार रखना, सांस लेने में दिक्कत होना, आदि लक्षण होने पर निर्भीक होकर नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच करा लें । साथ ही उन्होंने कोरोनावायरस से बचाव के लिए हाथों को बार बार साबुन से धोएं,या सेनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करें, खांसते और छीकते समय टिसु पेपर या अपने बांह,बाजू का इस्तेमाल करें ,खुले खाद्य पदार्थों से परहेज़ करें,संक्रमित लोगों से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें,हाथ मिलाने के बजाय नमस्कार करें । वहीं सभी प्रखंड के हड़ताली शिक्षकों ने 29 वें दिन भी मांगों के समर्थन एवं असंवैधानिक कार्रवाई के खिलाफ सरकार के शिक्षा, शिक्षक व शिक्षार्थी नीति की जमकर आलोचना करते हुए कोरोनावायरस से संबंधित जन-जागरूकता अभियान चलाकर हड़ताल में डटे रहे। मौके पर विनायक लोहानी, धर्मवीर कुमार सिन्हा,के के ब्रह्मचारी, अविनाश भारती मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed