न्यूज नालंदा – जमाखोरी और अधिक कीमत लेने वाले दुकानदारों पर होगी कड़ी कार्रवाई ….
राज – 7903735887
आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी एवं अधिक कीमत वसूल करने वाले विक्रेताओं पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी करने वालों तथा अधिक मूल्य पर बेचने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी एवं निर्धारित दर से अधिक दर पर बिक्री की शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत वैसे विक्रेताओं के विरुद्ध सक्षम प्राधिकार से अभियोजन की स्वीकृति प्राप्त कर उनके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। रविवार को डीएसओ ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में स्थानीय विक्रेता व व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ बैठक की। आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं आवश्यक वस्तुओं की मूल्य वृद्धि पर रोकथाम हेतु आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने आवश्यक वस्तुओं- गेहूं, आटा, चावल, चना, मकई, दलहन, दाल, नमक, गुड़, सोडा, खाद्य तेल, वनस्पति तेल, बेबी फूड, चीनी, चाय, आलू, प्याज के साथ-साथ मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवाश, रसोई गैस समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, कालाबाजारी रोकने, अधिक मूल्य पर बिक्री रोकने का का डीएसओ ने सख्त निर्देश दिया। डीएसओ ने व्यपारियों से अनुरोध किया कि सभी आवश्यक वस्तुओं की उचित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए सभी आवश्यक वस्तुओं के मूल्य का प्रदर्शन अपने दुकान पर करते हुए सामग्री का उचित मूल्य बनाए रखें।