न्यूज नालंदा – गुटखा-खैनी से करें तौबा,अगर सार्वजनिक स्थान पर थूके तो इतने माह का होगा जेल…
सिटी रिपोर्टर – 7079013889
समाजसेवी हिलसा में घूम-घूमकर नागरिकों को कोरोनो से लड़ाई के लिए जागरुक कर रहे हैं। नागरिकों को बताया जा रहा है कि गुटखा-खैनी से तौबा व सोशल डिस्टेंस को अपना कर कोरोना से लड़ाई में जीत पाई जा सकती है। यह अभियान गुटखा छोड़ों आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार द्वारा चलाया जा रहा है। नागरिकों को बताया गया कि सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर उन्हें छह माह की जेल भी हो सकती है। उन्होनें बताया कि बिहार एपिडेमिक डिजीज रेगुलेशन 2020 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सभी सार्वजनिक स्थलों जैसे रोड ,गली ,सरकारी गैर सरकारी कार्यालय परिसर ,सभी स्वास्थ्य संस्थान परिसर ,सभी शैक्षणिक संस्थान परिसर तथा थाना परिसर में अगर कोई थूकते पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी | यत्र – तत्र थूकने की प्रवृत्ति स्वास्थ्य के लिए गम्भीर खतरा है और क़ोरोना जैसे संचारी रोगों के फैलने का एक प्रमुख कारण है | ये ही नहीं थूकने से इंसेफेलाइटिस यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू के संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना रहती है | उन्होंने आम जन से अनुरोध किया कि गुटखा, खैनी, पान मसाला का बहिष्कार करते हुए आगामी ३ मई तक अपने घर में ही रहें और क़ोरोना की जंग में जीत हासिल करें |