December 22, 2024

न्यूज नालंदा – चोरी हुई बच्ची बरामद, दो महिला गिरफ्तार; जानें चोरी का कारण…

0

राज- 7903735887 

बिंद थाना इलाके के बस स्टैंड के समीप के समीप एक शातिर महिला 4 माह की बच्ची की चोरी कर फरार हो गई थी। पुलिस चार दिनों के बाद बच्ची को सकुशल बरामद करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार महिला सरमेरा के बड़ी केनार गांव निवासी राखी कुमार समेत दो है।
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि 23 फरवरी को चुन्नू जमादार ने एक महिला पर अपनी 4 माह की पुत्री को लेकर भागने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया था। बच्ची की बरामदगी के लिए एसपी अशोक मिश्रा ने एसआईटी गठित की थी।

संदिग्ध महिला की पहचान के लिए स्कैच बनवाकर सामाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया। स्केच देख ग्रामीणों ने संदिग्ध महिला की खबर दी। जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली। गिरफ्तार राखी मां नहीं बन रही थी। इस कारण पालने के लिए उसने बच्ची की चोरी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed