• November 20, 2025 7:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नाबालिग के हाथों में ई – रिक्शा की स्टीयरिंग, चला अभियान तो मचा हड़कंप ….

ByReporter Pranay Raj

Sep 3, 2022

राज – 7903735887 

ई रिक्शा चालकों से शहर में आए दिन होने वाले जाम से निजात दिलाने और नाबालिग द्वारा वाहन चलाए जाने के खिलाफ शनिवार को नगर थाना के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार और यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर करीब 80 हजार का जुर्माना वसूला गया । इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि लगातार ऐसी शिकायत मिल रही थी कि नाबालिग द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए ई रिक्शा चलाया जा रहा है । इस कारण आए दिन शहर में जाम की समस्या से शहरवासी को जूझना पड़ता है । ऐसे नियमों का उल्लंघन करने वाले कई रिक्शा चालकों से विभिन्न धाराओं में जुर्माना वसूला गया। इस तरह के अभियान शहर में लगातार जारी रहेगा। डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बार बार चेतावनी के बावजूद वाहन मालिकों द्वारा नाबालिग से वाहन चलवाए जा रहे है। इस बार फ़ाईन के साथ चेतावनी देकर छोड़ा गया है । दूसरी बार ऐसी गलती करने पर वाहन तक जप्त किए जाएंगे। ई रिक्शा के लिए शहर में रूट का निर्धारण है उन्हें उसी रुट में वाहन चलानी होगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से सख्ती से निपटा जाएगा ।