• November 20, 2025 7:08 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालन्दा – भगवान के घर चोरी, दान पेटी का ताला तोड़ उड़ाए …..

ByReporter Pranay Raj

Mar 2, 2022

सूरज कुमार – 7979033561

नालंदा में इन दिनों बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब उन्हें भगवान से भी डर नहीं लगता है। इस बार बदमाशों के निशाने पर खुद भगवान आ गए हैं। मंदिर के दान पत्र का ताला तोड़ हजारों रुपए की चोरी कर ली गई। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां पंचायत अंतर्गत लालबाग गांव के शिव मंदिर का है जहाँ बदमाशों ने बीती रात दान पत्र का ताला तोड़ लगभग 30 हजार की चोरी कर ली। चोरी का पता आज सुबह चला जब महिलाएं पूजा पाठ करने सुबह शिव मंदिर पहुंची। तब उन्हें दान पत्र का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद यह बात जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई ग्रामीण मंदिर के पास इकट्ठा होकर तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे।

दरअसल हर दिन मंदिर के पास गांव के चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की जाती थी। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में दीपनगर बाजार स्तिथ दीपनगर के पुराना थाने में थाने की तरफ से पूजा का आयोजन हो रहा था उसी में पूजा में शामिल होने क्षेत्र के चौकीदार आए हुए थे। उसी का फायदा बदमाशों ने उठाया और मंदिर का दान पत्र का ताला तोड़ दान में दिए रुपए की चोरी कर ली। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 हजार बताई जा रही है।

दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुस्ताक अहमद ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है। एवं बदमाशों की पहचान के लिए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।