• November 20, 2025 8:03 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मेडिकल-इंजीनियरिग तैयारी के लिए नहीं जाना पड़ेगा प्रदेश, कैटेलिस्ट कराएगा परीक्षा क्रेक

ByReporter Pranay Raj

Feb 5, 2023

सूरज – 7903735887 

शहर के एतवारी बाजार में कैटेलिस्ट द लर्निंग इंस्टीच्यूट का शुभारंभ ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा रविवार को किया गया। इस मौके पर मंत्री ने बताया कि मेडिकल-इंजीनियरिक व अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए जिले के बच्चों कोटा व दूसरे महानगर जाते हैं। नए संस्थान से खुलने को परीक्षा के तैयारी करने लिए अब बच्चों को प्रदेश जाना नहीं पड़ेगा। अपने शहर में बच्चों को तमाम प्रतियोगी परीक्षा क्रेक करने के काबिल बनाया जाएगा। बिहारशरीफ में छह जिले के बच्चों रहकर पढ़ते हैं। मंत्री से इंस्टीच्यूट के संचालक को नए संस्थान की शुरूआत पर बधाई दी। एमएलसी रीना यादव ने बताया कि नालंदा के बच्चों में प्रतिभा की खान है। बच्चों का सही मार्गदर्शन हो तो सभी क्षेत्रों में सफलता का परचम लहरा सकते हैं। इस मौके पर संस्थापक अविनाश कुमार, जदयू प्रवक्ता धनंजय कुमार देव, वार्ड पार्षद कुमारी रेणु मेहता, समाजसेवी दुर्गा महतो, निदेशक पूजा कुमारी, मो. तबरेज आलम, शशि शेखर समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।