न्यूज नालंदा – बैट्री युक्त अत्याधुनिक बाइक और स्कूटी के शो रूम का हुआ उद्घाटन, जानें खासियत…
सौरभ – 7903735887
बिहारशरीफ के चकरसलपुर डीटीओ ऑफिस के समीप अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बैटरी युक्त बाइक और स्कूटी के शोरूम महालक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स व्हीकल की शुरुआत की गयी ।पूजा अर्चना के बाद विधिवत शोरूम का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने प्रतिष्ठान के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि जिस तरह आज वायु में प्रदूषण बढ़ते जा रहा है । लोग तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं ऐसे में बैट्री युक्त वाहन पर्यावरण के लिए बहुत ही बेहतर है । लोगों के बीच इस की मांग बढ़ती जा रही है और लोग पर्यावरण के प्रति चिंतित दिख रहे हैं ।
इस मौके पर शोरूम के संचालक चंद्रदीप प्रसाद और पप्पू प्रसाद ने बताया कि सिल्वीलाइन पावर स्टेशन कंपनी के स्कूटी के साथ साथ बैट्री से चलने वाली बाइक भी आकर्षक डिजाइनों में उपलब्ध है । कंपनी के सभी गाड़ियों में स्पीड के साथ-साथ माइलेज का भी ध्यान रखा गया है । एक बार रिचार्ज करने के बाद डेढ़ सौ किलोमीटर तक बाइक को चलाया जा सकता है । इसके अलावा टोटो और टेम्पो भी उपलब्ध है | ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए फाइनेंस की भी सुविधा सभी वाहनों पर दी जा रही है | इस मौके पर विधान पार्षद रीना यादव, सेल्समैन अमित कुमार ,पिंटू कुमार, पीयूष राज ,राजकिशोर प्रसाद ,पप्पू कुमार, रिंकू कुमारी सिन्हा , बंटी कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे