November 15, 2024

न्यूज नालंदा -युवाओं व किसानों की समस्याओं को लेकर कटौना गाँव में राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन

0

कतरीसराय रिपोर्टर ( 9470237542 )

कतरीसराय प्रखंड के कटौना गांव में युवाओं व किसानों की समस्याओं को लेकर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस मौके पर सम्मेलन में भाग लेने पहुँचें पूर्व आईएएस कन्नन गोपीनाथन ने कहा कि इस फरेब से बचना होगा। युवाओं को जगाना होगा। हम शांति से अपनी हक की मांग करेंगे। वीर सपूत भगत सिंह ने ऐसे भारत की बिल्कुल ही कल्पना नहीं की थी। हम इस सम्मेलन के माध्यम से उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेते हैं। फेडरेशन के तीन दिवसीय सम्मेलन में आंदोलन की रणनीति समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। यहां से तय रणनीति पर ही आगे का काम किया जाएगा।राज्य सचिव राकेश रौशन ने कहा कि सरकार को बंद पड़े कल-कारखानों व उद्योग-धंधों को चालू करवाना चाहिए। विकास योजनाओं में हो रही लूट खसोट रोकनी चाहिए। जनता के करों की आधी से अधिक राशि तो भ्रष्टाचार व घोटाला में बर्बाद हो जाती है।


युवाओं का देश होने के बावजूद हम पिछड़ रहे:
मीडिया प्रभारी मनोज कुमार विकास के मुद्दों से केंद्र सरकार भटक रही है। यहां की मुख्य समस्या शिक्षा व स्वास्थ्य है। इसपर काम करने की आवश्यकता है। हमारा देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व अपराध चरम पर है। बेहतर जिंदगी का सपना संजोये नौजवान पढ़-लिख कर रोजगार नहीं मिलने पर विघटनकारी जमात का हिस्सा बन रहे हैं। इससे उनकी ऊर्जा का क्षय हो रहा है।
बने रोजगार गांरटी एक्ट :
जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि सभी कानून बन रहे हैं। लेकिन, युवाओं के रोजगार के लिए कोई कानून नहीं है। इसके लिए सरकार रोजगार गारंटी कानून बनाए। बचपन से ही रोजगारपरक शिक्षा दी जाये। सम्मेलन में जिला सचिव पवन कुमार, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रमोद प्रभाकर, डॉ. सुधीर कुमार, संरक्षक सतेंद्र कृष्णम, निरंजन कुमार, सत्यप्रकाश व अन्य लोगों ने सम्मेलन को संबोधित किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed