न्यूज नालंदा – बच्चों को देंगे कैसी शिक्षा? शिक्षक बनने के पहले देने लगें घूस, वीडियो वायरल…
राज – 7903735887
जिले में शिक्षकों का नियोजन किया गया है। ज्वाइनिंग के लिए अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच रिपोर्ट की जरूरत है। इसके लिए सुबह से सदर अस्पताल में अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी रहती है।
मंगलवार को मेडिकल रिपोर्ट बनाने के लिए अभ्यर्थियों का घूस देते तो कर्मियों का लेते वीडियो वायरल हुआ। कुछ अभ्यर्थी कह रहे हैं कि हम स्वेच्छा से दे रहे हैं। रख लीजिए। कुछ से कर्मी मोलजोल कर रहा है। 250 रुपए की मांग की जा रही थी। घूस लेन-देन का खेल सीएस कार्यालय के समीप चल रहा था।
सरकारी कर्मियों का हाल तो जनता से छिपी नहीं है। वहीं, ज्वानिंग करने के पहले गुरुजी ने भी संदेश दे दिया कि वह किस तरह की शिक्षा बच्चों को देंगे। शिक्षक बनने के लिए वह लंबी कतार का इंतेजार नहीं कर सकते। घूस देकर शॉटकट रास्ता तलाश रहे हैं।
दोनों पर हो कार्रवाई
घूस लेने-देने का वीडियो वायरल होने के बाद बुद्धिजीवी इसकी निंदा कर रहे हैं। नागरिकों ने बताया कि जितना घूस लेना गलत है, उतना ही देना। दोनों पक्षों की पहचान कर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।
सीएस ने कहा- दे रहे हैं तो क्या करें
सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि देने वाले घूस दे रहे हैं तो वह क्या कर सकते हैं। रुपया लेने वाले कर्मियों से पूछताछ कर वह दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।