• November 20, 2025 6:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – 8 पुलिस कर्मियों पर एसपी की गाज, जानें किन पर हुई कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Jul 28, 2021

राज – 7903735887 

इन दिनों लगातार एसपी की गाज लापरवाह पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों पर गिर रही है। एसपी हरि प्रसाथ एस ने बिहार थाना के 8 हॉक जवानों को सस्पेंड कर, उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। इसके आद सभी से स्पष्टीकरण की मांग हुई। शुक्रवार को इमादपुर में दो पक्षों के बीच जमकर उपद्रव हुआ था। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को आक्रोशितों ने खदेड़ दिया। जिसके बाद वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किए।

 

नागरिकों ने की थी शिकायत

आनन-फानन में मोहल्ले में शांति समिति की बैठक आयोजित कराई गई। जिसमें नागरिकों ने हॉक जवानों पर ताड़ी विक्रेताओं से मिली भगत का आरोप लगाया। जिसे एसपी ने गंभीरता से लेते हुए शिकायतों की जांच कराई। पुलिस मोहल्ले के तीन स्थानों से भारी मात्रा में ताड़ी की बरामदगी की। जिसके बाद एसपी ने इलाके की निगरानी में लगाए गए 8 जवानों पर कार्रवाई की।

इन पर गिरी गाज

पीटीसी जयनारायण मेहता, सिपाही धर्मवीर कुमार, अविनाश कुमार, सरोज कुमार, गणेश कुमार, धनंजय कुमार, सुधांशु कुमार, पिंटू कुमार।