• November 20, 2025 6:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शौचालय की टंकी से स्पिरिट बरामद, वार्ड पार्षद के भाई समेत तीन पर केस…

ByReporter Pranay Raj

Feb 4, 2022

राज – 7903735887 

सोहसराय थाना अंतर्गत मगध कॉलनी के छोटी पहाड़ी मंसूर नगर में उत्पाद विभाग छापेमारी कर शौचालय की टंकी से 120 लीटर स्पिरिट बरामद किया। इसी मोहल्ला में 15 जनवरी को जहरीली शराब कांड में एक दर्जन लोगों की जान गई थी। अधिकारी अंदेशा जता रहे हैं कि बरामद स्पिरिट का इस्तेमाल शराब कांड में किया गया होगा। स्पिरिट सैंपल जांच के लिए पटना भेज दिया गया। जिस भूमि से स्पिरिट बरामद हुई वह वह भैंसासुर निवासी डौली कुमारी का बताया जा रहा है। विभाग भूमि अधिग्रहण करेगी।

उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि शौचालय की टंकी से 120 लीटर स्पिरिट बरामद हुआ। जहां से बरामदगी हुई वह भूमि भैंसासुर निवासी डौली कुमारी का बताया जा रहा है। मंसूर नगर निवासी वार्ड पार्सद के भाई धंजू पासवान समेत तीन को आरोपित कर केस दर्ज किया गया है। भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। स्पिरिट सैंपल जांच के लिए पटना भेज दिया गया है। अंदेशा है कि शराब कांड में इसका इस्तेमाल किया गया होगा।