• November 20, 2025 5:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रफ़्तार का कहर, 20 फीट हवा में उड़ी कार , कुचलकर दो की मौत के बाद हंगामा, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Dec 9, 2023

राज – 7903735887 

सरमेरा थाना क्षेत्र के मलामा गांव के पास शनिवार को बेलगाम मारुति झोपड़ी में घुसकर चार लोगों को कुचल दी। जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, मां-बेटा जख्मी हो गए। घटना के दौरान कार सड़क किनारे गड्‌ढ़े में गिर गई। जिससे चालक जख्मी हो गया। जख्मी मां-बेट व चालक को अस्पताल लाया गया।

जहां से सभी को रेफर कर दिया गया। पुलिस अभिरक्षा में चालक का इलाज कराया जा रहा है। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। लोग मुआवजा की मांग कर रहे हैं। मृतकों में 35 वर्षीय सिंकर ढाढ़ी और 60 वर्षीय वाल्मिकी ढाढ़ी शामिल हैं। जख्मी वीण देवी और उनका पुत्र सत्यम इलाजरत है।

जाम की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए। पुलिस आक्रोशितों को समझाने के प्रयास में जुटी है। थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि घटना में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस हिरासत में चालक का इलाज कराया जा रहा है। जख्मी मां-बेटे भी इलाजरत हैं। वाहन जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।