न्यूज नालंदा -जज के सामने वकील की पिटाई में गिरेगी एसपी की गाज, जानें किन पर होगी कार्रवाई…
विधि संवाददाता – 7903735887
एसपी निलेश कुमार शनिवार को व्यवहार न्यायालय पहुंचे। जहां उन्होंने जज के सामने अधिवक्ता के पिटाई मामले की जांच की। शुक्रवार को द्वितीय एडीजे उपेंद्र कुमार के कोर्ट में सवाल से बौखलाए गवाह ने वकील की पिटाई कर दी थी। एसपी ने न्यायाधीश और वकीलों से मिलकर घटना के बाबत जानकारी ली।
एसपी ने बताया कि कोर्ट के बाहर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी पर कार्रवाई होगी। सुरक्षा कर्मी इजलास के बाहर रहता तो बदमाशों को तुरन्त पकड़ लिया जाता। एसपी के आदेश पर कोर्ट से सीसीटीवी फुटेज की कांपी ली गई। इस दौरान डीएसपी इमरान परवेज, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, अधिवक्ता संघ के महासचिव दिनेश कुमार समेत दर्जनों वकील मौजूद थे। गिरफ्तार रहुई के डेढ़धारा गांव निवासी मंटू उर्फ श्याम कुमार और उसका रिश्तेदार अनिल यादव को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।