• November 20, 2025 5:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एसपी ने थानध्यक्ष समेत 55 दारोगा को किया इधर-से-उधर ,जानें कौन कहां गए……

ByReporter Pranay Raj

Jan 31, 2024

राज – 7903735887 

लोकसभा चुनाव से पहले नालंदा पुलिस में फेरबदल का दौर जारी है। कुछ दिन पहले ही जिले के दर्जनों अधिकारियों को तबादला हुआ था। जिसमें एक थानाध्यक्ष शामिल हैं। अब जिले के विभिन्न थानों में मौजूद पुलिस अधिकारियों को एक अनुमंडल से दूसरे अनुमंडल भेजा गया है।
एसपी अशोक मिश्रा ने बुधवार को यह आदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय से आदेश मिला था कि 15 फरवरी तक स्थानांतरण कर देना है। आदेश के आलोक में 55 दारोगा को एक से दूसरे थानों में भेजा गया है।

कौन कहां गयें:

सरमेरा-अरुण कुमार सिंह, लखन कुमार यादव, जयप्रकाश कुमार,
तेल्हाड़ा-छोटन चौधरी
परवलपुर-राणा रवीन्द्र सिंह, बाल्मिकी पासवान
चंडी-लालबाबू मिश्रा, संजीव कुमार राय
नगरनौसा- अजय कुमार चौधरी, विनोद प्रसाद सिंह, शंभू यादव
करायपरसुराय-विनोद कुमार
रहुई-मनोवर अंसारी, रामविनय सिंह
छबिलापुर-रामशंकर दास
सोहसराय-रत्नेश पांडेय
गिरियक-जवाहर प्रसाद सिंह
हिलसा-सत्येन्द्र कुमार सिंह, राधेनंदन, सिमोन सुरीन(दोनों हिलसा कोर्ट), अखिलेश कुमार, दीपक कुमार चौधरी, राकेश कुमार,
सिलाव-जीतेन्द्र कुमार तिवारी, विजय कुमार सिंह, जगनारायण यादव, तपेश्वर राय
राजगीर-रिजवान अहमद खान, बद्रीनाथ सिंह, सीमा कुमारी
नालंदा-इंदु देवी, दिलीप कुमार मंडल
दीपनगर-पारस प्रसाद, कामदेव पासवान, विश्वनाथ यादव, मनोज कुमार पांडेय, प्रेमानंद सिंह, काशीनाथ प्रसाद
पुलिस केन्द्र-रंजीत कुमार राय, सुषमा कुमारी, नारदमुनी सिंह, सम्मद।
बेन-चंद्रभूषण सिंह, सुरेन्द्र पासवान
चिकसौरा-रामचंद्र मंडल
औंगारी-हरेन्द्र कुमार
मानपुर-भृगुनाथ प्रसाद
कटरा टीओपी-संतोष कुमार राय
नूरसराय-जनार्दन ठाकुर
अस्थावां-विरझन राम
सारे-रामप्रकाश यादव
बिहार-कुंदन शर्मा
इस्लामपुर-संजय कुमार मिश्रा
लहेरी-रामनंदन रमण