• November 20, 2025 7:03 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एसपी ने 6 टीओपी में की प्रभारी की तैनाती, जानें किन्हें मिली कमान…

ByReporter Pranay Raj

Aug 30, 2023

राज – 7903735887 

पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा ने जिले के 6 टीओपी में प्रभारी और पर्याप्त संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति की है। मंशा नीचले स्तर से क्राइम को कंट्रोल करना है। राजगीर कुंड टीओपी कमान जमादार कुंदन शर्मा को मिली है।

मोगल कुआं टीओपी के प्रभारी जमादार राजकिशोर सिंह, सोहसराय टीओपी में दारोगा जवाहर लाल सिंह, दरगाह टीओपी में जमादार अशोक कुमार, विरायतन टीओपी में जमादार बिंदा लाल साह, और नीमगंज टीओपी का प्रभारी जमादार विष्णु विनायक को बनाया गया है।

पुलिस कप्तान ने बताया कि टीआेपी प्रभारी इलाके से आसूचना संकलन कर उससे थानाध्यक्ष को अवगत करायेंगे। इसके अलावा डोर टू डोर अभियान के तहत सभी तबके के नागरिकों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का दूर करना व वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर इलाके में सघन वाहन चेकिंग करना अनिवार्य है।