राज – 9334160742
पुलिस कप्तान भारत सोनी ने अाधा दर्जन थानों में नए थानेदारों की तैनाती की है। जिले से पुलिस पदाधिकारियों का पटना तबादला होने से कई थानेदारों की कुर्सियां खाली थी।
पुलिस केंद्र से दारोगा दुर्गेश कुमार गहलोत को खुदागंज, धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा को कतरीसराय, रणविजय कुमार को करायपरसुराय, दीपनगर थाना के दारोगा रविराज कुमार को बेन, पुलिस केंद्र से सोनू कुमार शर्मा को औंगारी और दिनेश कुमार को वेना थानाध्यक्ष की कमान दी गई है।
वहीं, गिरियक अंचल इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज को अभियोजन कोषांग व चुनाव कोषांग में तैनात किया गया है। इसी तरह जन शिकायत कोषांग में तैनात सुमंत कुमार को गिरियक अंचल इंस्पेक्टर बनाया गया है। एसपी ने पदाधिकारियों को यथाशीघ्र योदान देने का निर्देश दिया है।

