न्यूज नालंदा – एसपी ने किया साइबर थाना का उद्घाटन, जानें कैसे कसेगा फ्रॉडों पर नकेल
सूरज- 7903735887
पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा ने बिहार थाना के पुराने भवन में शुक्रवार को साइबर थाना का उद्घाटन किया। नए थाना के थानाध्यक्ष साइबर डीएसपी ज्योति शंकर बने हैं। यहां की पुलिस फ्रॉडों पर कार्रवाई के साथ जनता को जागरूक करेगी।
एसपी ने बताया कि फ्रॉड की घटना तेजी से बढ़ रही है। जिसे रोकने की मंशा से राज्य सरकार ने साइबर थाना खोला है। साइबर डीएसपी को यहां का थानाध्यक्ष व पर्यवेक्षी पदाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा यहां तीन इंस्पेक्टर, एक दारोगा, आॅपरेटर व अन्य पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। नागरिक फॉड की शिकायत यहां आवेदन देकर या मेल भेजकर दर्ज करा सकते हैं। साइबर पुलिस नागरिकों को जागरूक भी करेगी। इस मौके पर सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी, नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।