December 23, 2024

न्यूज नालंदा – क्राइम मीटिंग के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पदाधिकारी को एसपी ने किया सम्मानित

0

राज – 9334160742 

एसपी भारत सोनी ने शनिवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया। इस मौके पर सराहनीय कार्य करने वाले डीएसपी व थानेदारों को वरीय अधिकारी ने सम्मानित किया। नवंबर माह में बेहतर कार्य करने पर सदर डीएसपी नूरुल हक, नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार और नूरसराय सर्किल इंस्पेक्टर अनिल पांडेय को सम्मन मिला। एसपी ने बताया कि हर माह बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मनित किया जाएगा। वहीं, कर्तव्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की गाज गिरेगी।

सर्द रात में चोर सक्रिय हो गए हैं। पुलिस गश्ती बढ़ाकर चोरी पर नकेल कसे। शराब व बालू धंधेबाजों पर जोरदार कार्रवाई होनी चाहिए। ससमय कुर्की व वारंटों का निष्पादन आवश्यक है। पुलिस का प्रयास होना चाहिए कि स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को सजा दिलाए। क्राइम मीटिंग में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed