न्यूज नालंदा – मलमास मेला: एसपी अशोक मिश्रा ने की मेला थाना की शुरूआत
राज – 7903735887
एसपी अशोक मिश्रा ने गुरुवार को मलमास मेला के तीसरे दिन राजगीर में मेला थाना की शुरूआत की। एसपी ने बताया कि मेला क्षेत्र में अगर किसी के साथ कोई घटना होती है तो वे यहां आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उनका तुरंत निपटारा किया जायेगा। थाना पर डीएसपी रैंक के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। लगातार समीक्षा की जा रही है। हर तरह की कमी को दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा व सुरक्षा देना हमारा दायित्व है। इस बार कुंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। इससे सबों को सहूलियत होगी। मेला में गलत हरकत करने वालों पर पैनी नजर है। पूरे मेला क्षेत्र की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। सरकार ने इस बार आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा है। सुविधा के लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात हैं। साथ ही, मेला क्षेत्र में बड़े वाहन ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी है। इससे लोगों को मेला घूमने में कोई परेशानी नहीं होगी। यह थाना एक माह तक काम करेगा।
मौके पर डीएसपी प्रदीप कुमार, मेला थाना इंचार्ज संतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।