November 15, 2024

न्यूज नालंदा – बिहार में जल्द होगें 40 हजार प्रधानाध्यापक की नियुक्ति – प्रभारी मंत्री  

0

राज – 7903735887 

प्रभारी सह शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने हरदेव भवन में जिले में बाढ़/अति वृष्टि एवम अन्य आपदाओं की स्थिति से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई। जहां डीएम योगेन्द्र सिंह द्वारा उनका स्वागत किया गया |
उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव द्वारा पी पी टी के माध्यम से आपदा एवम कोरोना से संबंधित जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।उन्होंने कोरोना संक्रमण की जांच,वैक्सीनेशन की स्थिति,ऑक्सीजन प्लांट के संचालन की स्थिति,अस्पतालों में बेड,पल्सऑक्सीमीटर,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की स्थिति की जानकारी दी। बैठक में सांसद कौशलेंद्र कुमार ने आपदा अनुग्रह अनुदान के चेक मिलने और राशि भुगतान में बिलंब होने की शिकायत की । जबकि हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह ने आपदा से हुए फसल क्षति का तैयार प्रतिवेदन को आंशिक बताया।उन्होंने खाद के किल्लत की भी बात कही ।

अस्थावां विधायकजितेन्द्र कुमार ने आपदा में पशुओं के देखभाल पर प्रश्न उठाया।उन्होंने कोवैक्सीन के डोज जिला में उपलब्ध कराने के साथ साथ अस्थावां के साफ-सफाई और जर्जर अस्पताल भवन को मरम्मत करने की मांग की |
हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण ने उदेरा स्थान से छोड़े गए पानी से होने वाले जलाधिक्य और फसल क्षति की बात कही। इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन ने बैठक से दो दिन पूर्व समीक्षात्मक प्रतिवेदन दिए जाने और जन प्रतिनिधि द्वारा की जाने वाली अनुशंसा हेतु जिले में पंजी संधारण कर मॉनिटरिंग करने की बात कही गई।

बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जिले में आपदा की स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है।चाहे वह बाढ़, सुखाड़ या कोरोना से संबंधित आपदा सभी कार्य बेहतर ढंग से संपादित किया जा रह है | उन्होनें कहा कि जल्द ही शिक्षा में और सुधार को लेकर शिक्षा विभाग में बिहार लोक सेवा आयोग 40 हजार प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed