• November 20, 2025 6:46 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मां के सामने चली गई बेटे की जान, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Apr 21, 2021

राज – 7903735887 

राजगीर थाना के समशेरा पुल के समीप बाइक की टक्कर से बच्चे की मौत हो गई। जबकि, मां घटना में जख्मी हो गईं। मृतक धामकर गांव निवासी स्व. रामप्रीत राजवंशी का पुत्र शिवराज कुमार है। जख्मी रामप्यारी देवी काे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।


मां-बेटा घर से पैदल गिरियक बाजार जा रहे थे। उसी दौरान बेलगाम बाइक ने दोनों को टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर बेटे की मौत और मां जख्मी हो गईं। घटना के बाद चालक, बाइक समेत फरार हो गए। बच्चे के पिता की एक साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। केस दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।