• November 20, 2025 8:08 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – वार्ड संख्या 10 में सोनी कुमारी के जनसंपर्क से विरोधियों के छूट रहे पसीना…. 

ByReporter Pranay Raj

Dec 21, 2022

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ नगर निगम के वार्ड पार्षद उम्मीदवारों के बीच  रस्साकशी तेज हो गयी है। सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वार्ड संख्या 10 की प्रत्याशी सोनी कुमारी के समर्थकों के हुजूम को देखकर विरोधियों के पसीने छूट रहे हैं। उनकी समर्थकों की तादाद देखकर विरोधी हलकान हो रहे हैं।

बुधवार को सोनी कुमारी समर्थकों के साथ लोहगानी, टिकुलीपर, हड़यापोखर, कागजी मोहल्ला समेत अन्य इलाकों में जनसम्पर्क अभियान चलाया। उनके प्रतिनिध राजा परिक्षित गोप ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की मांग पर वह चुनाव मैदान में उतरे हैं। वार्ड संख्या 10 में कई समस्याएं हैं। आमलोगों की परेशानी दूर करने के लिए ही वह चुनाव लड़ रहे हैं।  क्षेत्र के लोगों ने उन्हें समर्थन देने का वादा किया है । लोगों के मिल रहे समर्थन के बल पर वे अपनी जित का दावा कर रही है | जनसम्पर्क अभियान में भरतभूषण यादव, रामउचित पासवान, युगल पासवान, विजय पासवान, मुन्ना पासवान, शैलेन्द्र यादव, बाल्मिकी यादव आदि मौजूद थे।