न्यूज नालन्दा- सोनाली पैलेस मैरिज हॉल का हुआ उद्घाटन , जानें क्या है खास ….
सूरज – 7903735887
जैन तीर्थ स्थली पावापुरी मोड़ के समीप सोनाली पैलेस नामक मैरिज हॉल की शुरुआत विधिवत भगवान सत्यनारायण स्वामी की पूजा अर्चना से की गयी | इसके बाद मैरिज हॉल का उद्घाटन हरनौत के पूर्व विधायक ई. सुनील कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने प्रतिष्ठान के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि जिस तरह शहर विकसित हो रहा है। ऐसे में इस तरह के मैरिज हॉल की लोगों को जरूरत पड़ती है। साथ ही यह पर्यटन क्षेत्र है | जहाँ प्रत्येक वर्ष श्रद्धालु भगवान महावीर के निर्वाण स्थली का दर्शन करने आते हैं | ऐसे लोगों के लिए भी यह मैरिज हॉल उपलब्ध होगा |अंतर्राष्ट्रीय स्थल होने के साथ-साथ पावापुरी में मेडिकल कॉलेज भी हैं | इस तरह के संस्थान खुल जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी | मौके पर संचालक राजेश कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया कि पैलेस में शादी-विवाह, रिसेप्शन, बर्थडे, मीटिंग एवं अन्य तरह के उत्सवों का आयोजन किफायती दरो पर उपलब्ध है।इस पैलेस में 10 रूम, 2 हॉल, मीटिंग के लिए अलग हॉल, खाना खिलाने के लिए बड़ा और भव्य पंडाल साथ मे किचेन की उत्तम व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जन्मोत्सव मनाने के लिए सारी तरह की व्यवस्था इस पैलेस में दिया जाएगा । इस मौके पर मुखिया राकेश कुमार, पूर्व जिला पार्षद सुनील सिंह, विभूति कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, छोटु कुमार, राकेश कुमार, पप्पू कुमार, मुन्नी देवी,नीतू देवी,अजय कुमार, आकाश कुमार आदि लोग मौजूद थे।